यह खुसी की बात है की कायस्थ परिवार ग्लोबल स्थर पर इतनी संख्या में सामने है यह परिवार के लिए सुभ संकेत है ! सभी को बांध पाना आसान नहीं होता है अतः सभी पर दबाब डालना उचित नहीं है की वह एक जगह पर रहे ! आप जहाँ रहें परिवार के लिए एक बार सोचे और संभव हो तो उसके लिए अपना योगदान भी देने का प्रयास भी करे ! कायस्थ परिवार को आज एक ऐसे संघ की जरुरत है जो हमें बुनियादी स्थर से ऊपर ले जाका सके तथा हमारी एक पहचान बनाये !
आज हम कामयाब जरुर है लेकिन परदे के पीछे जिसके वजह से जो आमिर है वह खुश है लेकिन जो गरीब है वह आज भी संघर्ष कर रहा है !उसका जीविकापार्जन बहुत ही मुस्किल है और वह समाज में अलग थलग सा पड़ा है जिसकी मदद करने वाला कोई नहीं है !
आप और हम मिलकर कोई ऐसा रास्ता खोजे जिससे हमारा परिवार बुलंदियों पर जा सके तथा सभी एक सामान जीवन जी सके ! आइये मिलकर कुछ करे !
आप सभी को धन्यवाद
No comments:
Post a Comment