Jai Chitra Gupt JI

Jai Chitra Gupt JI
Global Kayasth Family -GKF

Sunday, May 6, 2012

आइये मिलकर कुछ करे By Alok Sri


यह खुसी की बात है की कायस्थ परिवार ग्लोबल स्थर पर इतनी संख्या में सामने है यह परिवार के लिए सुभ संकेत है ! सभी को बांध पाना आसान नहीं होता है अतः सभी पर दबाब डालना उचित नहीं है की वह एक जगह पर रहे ! आप जहाँ रहें परिवार के लिए एक बार सोचे और संभव हो तो उसके लिए अपना योगदान भी देने का प्रयास भी करे ! कायस्थ परिवार को आज एक ऐसे  संघ   की जरुरत है जो हमें बुनियादी स्थर से ऊपर ले जाका सके तथा हमारी एक पहचान बनाये ! 
आज हम कामयाब जरुर है लेकिन परदे के पीछे जिसके वजह  से जो आमिर है वह खुश है लेकिन जो गरीब है वह आज भी संघर्ष कर रहा है !उसका जीविकापार्जन बहुत ही मुस्किल है और वह समाज में अलग थलग  सा पड़ा है  जिसकी मदद करने वाला कोई नहीं है ! 
आप और हम मिलकर कोई ऐसा रास्ता खोजे जिससे हमारा परिवार बुलंदियों पर जा सके तथा सभी एक सामान जीवन जी सके ! आइये मिलकर कुछ करे ! 


आप सभी को धन्यवाद 

No comments:

Post a Comment