Jai Chitra Gupt JI

Jai Chitra Gupt JI
Global Kayasth Family -GKF

Sunday, May 6, 2012

डर के आगे सच में जीत होती है


जब ऊँचाइयों पर जा कर इंसान फिसलता है या यूँ कहे जब इंसान के हाथ आ कर सफलता रेत की तरह फिसल जाती  है तो इस टीस को इंसान अपनी ज़िन्दगी भर नहीं भुला पता है !कभी कभी ज़िन्दगी में ऐसे पडाव आते है जब सही निर्णय की जरुरत पड़ती है वहीँ इंसान की असली परीक्षा की घडी होती है !एक गलत निर्णय आप की सभी सफलताओ और मेहनत पर पानी फेर सकता है ! मैंने खुद ऐसा महसूस किया है की जब कठिन  समय होता है तो जोखिम की संभावना भी प्रबल होती है ऐसे में एक साहसिस निर्णय ही आप को बचा  सकती है ! अगर आप थोडा सा भी कमजोरी या डर दिखाए बाजी पलट  सकती है ! राजा भिखारी और भिखारी राजा बन सकता है ! निर्णय ही इंसान को महान बनाती है !डर  के आगे सच में जीत होती है , आप जितना जोखिम उठा सकते है या मुश्किलों से लड़ सकते है उतना ही आप सफलता के   पास जा सकते है ! 
असफलता किसी भी मायने में हार नहीं होती है यह आप को बताती है की आप के तयारी में कहना चुक हुई है , उसे सुधारे और आगे बड़े सफलता आप की इंतज़ार कर रही है !

No comments:

Post a Comment