Jai Chitra Gupt JI

Jai Chitra Gupt JI
Global Kayasth Family -GKF

Tuesday, January 24, 2012

बहुत दुखी हुँ मैँ ये दिल देखकर टूट जाता है-Sachin Khare



















तुलसी की जगह Money plant ने ले ली,


चाचीजी की जगह Aunt ने ले ली.





पिताजी जीते जी डैड हो गये,


आगे और भी है आप तो अभी से Glade हो गये.



भाई Bro हो गये बहिन अब Sis हो गयी,
दादा दादी की तो हालत टाँय टाँय Fiss हो गयी.

बड़ी बुरी दशा परिचारिका के Mister की हो गयी,
बेचारे की तो बीवी भी Sister हो गयी.

मुन्नी बिना कुछ किये बदनाम हो गयी,
ऊपर से शीला और भी जवान हो गयी.

Tv की सास बहु मेँ साँप नेवले सा रिश्ता है,
पता नहीँ ये एकता कपूर औरत है या फरिश्ता है.

भारत पाकिस्तान के मैच मेँ Condom की AD आती है,
देखना है ये विज्ञापनोँ की बेशर्मी कहाँ तक जाती है.

जीती जागती माँ बच्चोँ के लिये Mummy हो गयी,
घर की रोटी अब अच्छी कैसे लगे 5 रुपये की Maggi जो इतनी Yummy हो गयी.

दिन भर बेटा CHATTING ही नहीँ करता,
रात मे Mobile पर SETTING भी करता है.

लैला और मजनूँ के भूत भी पछताते हैँ,
क्योँकि उनके नाम अब सड़क किनारे नुक्कड़ पे पुकारे जाते हैँ.

बहुत दुखी हुँ मैँ ये दिल देखकर टूट जाता है,
अपनोँ के द्वारा ही जिस तरह भारतीय सभ्यता का मजाक उड़ाया जाता है.....

No comments:

Post a Comment