Jai Chitra Gupt JI

Jai Chitra Gupt JI
Global Kayasth Family -GKF

Tuesday, January 24, 2012

Republic Day Poetry Competition-2012





काव्य प़तियोगिता
गणतंत्र दिवस २६ जनवरी २०१२ पर

ग्लोबल कायस्थ फॅमिली द्वारा आयोजित
http://www.facebook.com/groups/GlobalKayasth/
www.globalkayasthfamily.com



कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीँ हमारी,
सदियोँ रहा है दुश्मन दौर-ए-जमाँ हमारा ।

सारे जहा से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा।।।


भारत- विश्व के नक़्शे में एक छोटा सा देश, जिसने न जाने कितनी समस्याओ को सहने के बाद भी अपने अस्तित्व को बचाए रखा है। चिरकाल से मुग्लो, अंग्रेजो तथा बाहरी मुल्को ने इस पर राज्य किया है तथा इसकी हस्ती को मिटाने के कोशिश कि। किन्तु इसके तिरंगे में कुछ ऐसी बात है कि हर बार इसने जमाने को दिखा दिया कि इस देश का कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है। हमारी मिटटी में, हमारे तिरंगे में कुछ ऐसी ख़ास बात है कि जरुरत के समय आम आदमी भी देश कि रक्षा के लिय योध्धा बन जाता है। पंद्रह अगस्त, छब्बीस जनवरी कुछ लोगो के लिय छुट्टी मात्र है, शायद उन्हें नहीं पता इसी आजादी के लिए कितने महापुरुषों ने अपने जीवन का बलिदान हस्ते हस्ते दिया है।

तिर्सथ्वा गणतंत्र दिवस में अब कुछ ही दिन बाकी है, इस शुभ दिन को हम सबको साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। ग्लोबल कायस्थ फॅमिली ने इस शुभ अवसर पर एक काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया है , आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी इसमें हिस्सा ले।


नियम-
१ . ग्रुप का कोई भी सदस्य इसमें भाग ले सकता है।
२. सदस्यों को अपना नाम २५ जनुअरी तक देना होगा।

३. एक सदस्य केवल एक पोस्ट दाल सकता है।

४. अगर पोस्ट में अवांछनीय तत्त्व मिलते है, तो पोस्ट तथा सदस्य को परिवार से अलग कर दिया जायगा।



विजेता के लिए पात्रता-

नीचे २ पंक्तियां दी गई है, सदस्य इन पंक्तियों मैं अनुशरण करते हुए इनके आगे अपने द्वारा लिखी चार पंक्तियां जोड़ सकते है-

आजादी के ६५ वर्षो में
क्या खोया क्या पाया हमने
.........................
.........................
........................
.........................


१. परिवार की तरफ से एक अलग पोस्ट डाली जाएगी, सदस्यों से अनुरोध है की केवल उसी पर अपनी प्रविस्टी दे।

२.पसंद (Likes) कि संख्या गिनी जायेगी।

३. जज के १० अंक होंगे।

४. परिणाम को जोड़ा तथा तुलना की जाएगी।
५. अगर परिणाम दो सदस्यों का एक सा होगा, तो उन्हें एक और पोस्ट करना होगा, तथा अंतिम निर्णय उन्ही पोस्ट पर आधारित होगा।

६. यह प्रक्रिया विजेता के अंतिम चुनाव तक चलेगी।


धन्यवाद

ग्लोबल कायस्थ टीम

No comments:

Post a Comment